IND vs ENG: पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से दी मात जोफ्रा आर्चर रहे जीत के हीरोJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Saturday, March 13, 2021

IND vs ENG: पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से दी मात जोफ्रा आर्चर रहे जीत के हीरो

India vs England t20
IND vs ENG: पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से दी मात जोफ्रा आर्चर रहे जीत के हीरो फोटो साभार ट्वीटर 



भारतीय टीम तथा इंग्लैंड के बीच खेले गए मौजूदा सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम नम्बर एक इंग्लैंड के सामने लाचार नजर आई। 12 मार्च को खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मुकाबले में दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम चारों खाने चित नजर आई। पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में भारतीय टीम कोई प्रभाव नहीं छोड़ सकी और उसे 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। मेहमान टीम की घातक तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी कायम कर ली। जोफ्रा आर्चर के कहर ने भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में एक मेडन फेंका और 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

इंग्लैंड के ओपनर्स ने की ताबड़तोड़ शुरुआत


इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 72 रन जोड़े। जेसन रॉय ने 32 गेंदों में 49 रन जबकि बटलर ने 24 गेंदों में 28 रन ठोके।
इसके बाद डेविड मलान नाबाद(24) और जोनी बेयरस्टो नाबाद (26) की पारियों ने इंग्लैंड को मैच जीता दिया। इंग्लैंड की टीम ने 27 गेंदें शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।


युजेवन्द्र चहल ने हासिल किया सर्वाधिक विकेट का रिकार्ड  


युजवेंद्र चहल ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 46 मैचों में 60 विकेट हो चुके हैं। चहल ने इस मामले में टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (59) को पीछे छोड़ दिया है।

 युवा बल्लेबाज अय्यर का अर्द्धशतक

 
भारतीय बल्लेबाजी का शीर्ष एवं मध्यम क्रम विफल रहा लेकिन इकलौते इस युवा बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक बनाया जिससे टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई।
अय्यर ने अपने टी-20 करियर की तीसरी फिफ्टी बनाई। वह 67 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 21 और पंड्या ने 19 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से ओपनर जेसन रॉय ने 49 रन बनाए दुर्भाग्यवश जेसन अर्द्धशतक से मात्र एक रन से चूक गए।।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad