![]() |
India vs England ODI India won the thrilling match 2–1 on the series, took the match closer to victory and Sem Karan missed the century. |
Highlightsतीन वनडे मैचों की सीरीज में अन्तिम रोमांचक मैच में भारत जीता तथा सीरीज अपने नाम कर ली। सेम करण ने इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचाकर भी दुर्भाग्यवश जीताने में मात्र 7 रनों से चुक गये। इस प्रकार भारत यह सीरीज 2-1 से जीत गया।जाॅनी बेस्ट्रो Jonny Bairstow को Man of the series चुना गया तथा आतिशी बल्लेबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सेम करन Sam Curran को अन्तिम मैच के लिए Man of the Match चुना गया।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी वनडे पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 330 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 329 रन बनाए।
भारत की और से बल्लेबाज ऋषभ पंत 62 बॉल पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इनके अलावा धवन ने 56 बॉल पर 67 और हार्दिक ने 44 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। पंत के करियर की यह तीसरी, धवन की 32वीं और हार्दिक की 7वीं फिफ्टी रही। आखिर में शार्दूल ठाकुर 21 बॉल पर 30 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए। गेंदबाजी में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट मार्क वुड ने लिए उन्होंने तीन विकेट लिए जबकि रशीद ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जानी बेस्ट्ररो तथा राय जल्दी आउट हो गए। हालांकि डेविड मलां ने 50 गेंदों में 50 रन जरुर बनाएं ।
लेकिन इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी सेम करन ने मैच को रोमांचक बना दिया एक बार तो करन की पारी को देखते हुए भारतीय फेन्स की सांसें थम गई थी। लेकिन सेम करन ने कुछ सिंगल रन छोड़ दिए दुर्भाग्यवश जिससे वो ना तो अपना शतक पूरा कर सके ना ही इंग्लैंड को जीता सकें।
सेम करन Sam Curran शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर 95 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
भारत की गेंदबाजी अच्छी रही अन्तिम ओवरों में गेंदबाजी किफायती रही जिससे सेम करण लम्बे हिट नहीं लगा सके भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 4 तथा भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए। आज भारत का क्षेत्ररक्षण लचर रहा कई कैच छोड़े गए सेम करण की पारी से लग रहा था कि इंग्लैंड मैच जीत जाएगा लेकिन दुर्भाग्यवश रोमांचक मैच मुकाबले में इंग्लैंड 7 रन से हार गया जिससे भारत यह सीरीज 2-1 से जीत गया।
No comments:
Post a Comment