जानवरों मे पुंछ क्यों होती है ?अगर पूंछ नहीं हो तो पशुओं की जिंदगी कैसी होगीJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Tuesday, March 2, 2021

जानवरों मे पुंछ क्यों होती है ?अगर पूंछ नहीं हो तो पशुओं की जिंदगी कैसी होगी

Animal tail
आखिर जानवरों की लम्बी पूंछ किस काम की होती है अगर जानवरों की पूंछ नहीं होती तो उनकी जिंदगी में क्या परेशानी होती फोटो क्रिएटेड पिक्स आर्ट by Jagritipath 


जानवरों मे पुंछ का महत्व

Animal tail work
मानव हो या कोई अन्य जीव सबकी बनावट अलग-अलग है कोई खुबसूरत है तो कोई अजीबोगरीब लेकिन शारीरिक अंगों की जरूरत और बनावट से जानवरों की पहचान होती है। जहां बन्दर लम्बीं पूंछ के लिए जाने जाते हैं तो कंगारू अपने थेलीनुमा संरचना से। आज बात करेंगे जानवरों के उस अंग के बारे जो अधिकतर जानवरों की खास पहचान होता है। 
हम जब भी कभी बिना पुंछ के जानवर की कल्पना करते है तो हमे अजीब सा लगता है क्योंकि हम बिना पुंछ के जानवर की कल्पना नही कर सकते। बिना पुंछ का जानवर काफी भद्दा व अजीब लगता है। लेकिन कुदरत के इस उपहार का जानवरों मे क्या कार्य होता है । आखिर पुंछ सुंदरता के अलावा भी क्या काम आती है । आइये जानते है की आखिर पुंछ क्या कार्य करती है।
जानवरों को दिये गए इस कुदरती उपहार का सभी पशु तथा पक्षियों मे समान कार्य है वह है संतुलन बनाए रखने का कार्य। जानकर हैरानी होगी की तमाम पुंछ वाले जीवों मे पुंछ उनके शारीरिक संतुलन को बनाए रखने मे एक महत्वपुर्ण भूमिका निभाती है। 
इसका एक उदाहरण हम चीते और कंगारू को देखते है , चीता तेज भागने वाला प्राणी है इसकी गति बहुत ज्यादा होती है ऐसे मे तेज रफ्तार के समय जब भी इसे दिशा बदलनी होती है तब इसकी पुंछ इसकी सहायता करती है। दूसरा उदाहरण कंगारू का है जो दो या चार पैरों पर चलता है लेकिन जब भी इनकी लड़ाई होती है तो यह अपने दोनों पैरों को ऊपर कर पुंछ के बल खड़ा हो जाता है । 
इंसनों ने भी वायु यान तथा हेलिकॉप्टर मे इस तकनीक का उपयोग किया है। इस प्रकार जीवो मे पुंछ का बहुत महत्वपूर्ण उपयोग है। कुछ जानवरों को छोड़कर बाकी सभी जानवरों में उनकी पूंछ उनके जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। शरीर का कोई अंग फालतू नहीं होता इसलिए लम्बी लम्बी पूंछो वाले जानवरों में यह उनका उपयोगी अंग है। जिन जानवरों में पूंछ का उपयोग नहीं था उनकी पूंछ धीरे-धीरे छोटी होती गई। 

1 comment:


Post Top Ad