Ind vs Aus 2nd Test मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा रचा इतिहासJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Tuesday, December 29, 2020

Ind vs Aus 2nd Test मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा रचा इतिहास

 
India vs Australia test match india win
भारत ने दूसरा टेस्ट 8 विकेट से जीता फोटो जागृतिपथ



मेलबर्न टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत


भारत ने आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उसको उसके घर में ही धूल चटा कर दूसरे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1से बराबर कर लिया है कोहली के स्थान पर बने कप्तान रहाणे ने स्वय शानदार बल्लेबाजी का नमुना पेश करते हुए । तथा गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

 रहाणे की करिश्माई कप्तानी ने  दिलाई शानदार जीत 


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर पूरी टीम को चलता कर  दिया था।  इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे Anjikya rhane (112) के शतक और रवींद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की बदौलत 326 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 200 रनों पर ढेर कर 8 विकेट से चौथे दिन ही मैच जीत लिया। इस तरीके से टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दे दी। एडिलेड में हार के बाद भारत ने मेलबर्न में कंगारुओं से बदला ले लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 से 11 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। अगर यह मेच भारत जीत जाती है तो सीरीज गंवाने का खतरा भी नहीं रहेगा बल्कि सीरीज जीतने के आसार बढ़ जायेंगे। एक मैच अगर ड्रा भी रहे तो भारत सिडनी की जीत से सीरीज पर कब्जा कर लेगा।


मेलबर्न में लगातार दूसरा मैच जीतकर भारत ने रचा इतिहास 


एडिलेड का मैच हारने के बाद भारतीय टीम वापसी करते हुए विदेशी धरती पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस प्रकार इस विजय श्री से भारत ने इतिहास रचा है तथा महत्वपूर्ण रिकार्ड भी अपने नाम किए हैं।
मेलबर्न में Melbourne ऑस्ट्रेलिया Australia के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत है. इससे पहले दिसंबर 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रनों से पीट दिया था । तब भारत ने 37 साल बाद मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता था।  इससे पहले भारत को साल 1978 और 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में लगातार जीत मिली थी। उस दौरान भी भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच जीते थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को आठवीं टेस्ट जीत हासिल हुई है।


गेंदबाजी भी रही कमाल की

भारत की तरफ से गेंदबाजी भी शानदार रही 
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव को एक सफलता मिली। सिराज ने इस मैच में पांच विकेट पूरे किए।


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad