राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, इंडियन प्रीमियर लीग 2020 रविवार, 27 सितंबर, 2020
समय-07:30 PM IST
टॉसजीता- राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी का विकल्प चुना
स्टेडियम -शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों का पीछा किया - आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल रन का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराया। मंयक का शतक और शमी के तीन विकेट नहीं आए काम। राजस्थान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की पहाड़ जैसा लक्ष्य पार कर चौंकाने वाली जीत दर्ज की। आज के मैच में हीरो रहे मंयक, सैमसन और तेवटीया।राजस्थान को आखिरी ओवर में 2 रन की जरूरत थी, लेकिन रियान पराग दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए।उनकी जगह आए टॉम कुरेन ने कोई कसर नहीं छोड़ी और चौका जड़कर टीम को यादगार और ऐतिहासिक जीत दिला दी।ये IPL इतिहास में रनचेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है।
शुरुआत में धीमा खेलकर मैच के विलेन दिख रहे राहुल तेवतिया ने आखिरकार अपने बल्ले का जलवा बिखेर ही दिया। उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच का रुख वापस रॉयल्स के पाले में कर दिया।
वे युवराज सिंह के रिकार्ड की बराबरी से मात्र एक बाल में पीछे रह गये पांचवीं गेंद पर छक्का लग जाता तो छ गेंद में छः छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते ।
राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल की पहली गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर पहला छक्का जड़ा। अगली ही गेंद को तेवतिया ने एक बार फिर उसी दिशा में 6 रन के लिए पहुंचा दिया।अगली गेंद को तेवतिया ने लॉग ऑफ पर 6 रन के लिए भेज दिया। कॉटरेल समेत पूरी पंजाब की टीम इस हमले से हैरान रह गई।अगली गेंद फुल टॉस रही और तेवतिया ने उसे मिडविकेट पर 6 रन के लिए पहुंचा दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर भी तेवतिया ने लॉन्ग ऑफ के बाहर 6 रन के लिए पहुंचा दिया। इस आईपीएल सीजन में पहली बार किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 5 छक्के जड़ डाले।
RR vs KXIP : राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच आईपीएल 2020 का रोमांचक मैच आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का विशाल लक्ष्य रखा । पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 223 रनों का स्कोर बनाया। टीम के हीरो मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 106 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और सात छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की। निकोलस पूरन ने नाबाद 25 और ग्लैन मैक्सवेल ने नाबाद 13 रन बनाए। राजस्थान की ओर से अंकित राजपूत और टॉम कुरैन ने एक-एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने आक्रमक बल्लेबाजी से तेज शुरुआत की ओपन करने आए स्टीव स्मिथ और बटलर हालांकि बटलर 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन फिर आए संजु सैमसन जिन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर तुफानी शुरुआत की जिससे राजस्थान की जीत की नींव मजबूत हुई। सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रन बनाए जिसमें उन्होंने शानदार 7 छक्के लगाए। स्मिथ के आउट होने के बाद आए जीत के असली हीरो राहुल तेवतिया जिन्होंने 7 छक्कों की मदद से मात्र 31 गेंदों में 53 रन बनाकर राजस्थान को फिर से मैच में ला दिया । एक बार तो मोहम्मद शमी ने राजस्थान की हार तय कर दी थी लेकिन तेवतिया नें राजस्थान रॉयल्स को जीत के करीब ला दिया बचा खुचा काम आर्चर और टाम करन ने कर दिया करन ने चौका लगाकर राजस्थान को ऐतिहासिक विशाल स्कोर पार करते हुए जीत दिलाई। हालांकि शमी ने 3 मोर्गन आश्विन,कार्टेल,नीशम ने 1-1 विकेट लिया। मंयक अग्रवाल ने शानदार शतक भी बनाया लेकिन पंजाब को जीता नहीं पाएं।
आज की टीमें
RR टीम
श स्टीवन स्मिथ (c), जोस बटलर (wk), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट
KXIP
मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (c & wk), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई
No comments:
Post a Comment