![]() |
| सूर्य ग्रहण |
आज सदी की सबसे खूबसूरत खगोलीय घटना।
26 दिसंबर 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण ।
अगर आप अपने बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना चाहते हैं तो इस सौरमंडल में चन्द्रमा द्वारा सूर्य के प्रकाश को ढकने की घटना को दिखाएं समझाएं । डराए नहीं।
भारत में पिछले हजार साल तक विभिन्न तर्क देकर अंधविश्वास और भ्रान्तियों के माध्यम से इस सामान्य खगोलीय घटना को कई कारणों से जोड़ कर डराया गया।
खुली आंखों से ना देख कर किसी रेडिएशन फिल्टर माध्यम से देखा जाना चाहिए।
वैसे आप सोचते हैं कि ग्रहण में खुली आंखों से क्यो नही।
ऐसा कुछ नहीं है हमेशा सूर्य को खुली आंखों से देखना भी हानिकारक है।
लेकिन हमेशा देखता ही कौन है।
आज जब बीसवीं सदी में लोग विज्ञान में विश्वास करने लगे हैं । विश्व के कई देश अपने भावी वैज्ञानिकों को अपनी प्रयोगशालाओं और उपकरणों के साथ
खुले स्थान पर लाकर सूर्य ग्रहण की विभिन्न अवस्थाओं पर रिसर्च करवाते हुए दिख रहे हैं।
कल वो ही लोग हमें बताइगे कि इस ब्रह्माण्ड में हमने नई आकाशगंगा खोज ली है।
राजस्थान सुबह का दृश्य।

No comments:
Post a Comment