Asia Cup final India-Pakistan:भारत पाकिस्तान के बीच विवादों से चर्चित एशिया कप का आखिर विवादों के साथ समापन हो गया है। भारतीय टीम विजेता बनी। पाकिस्तान ने भारत को करारा जवाब देने और अपने देश को जश्न का मौक़ा देने की भरसक कोशिश की बेहतरीन क्रिकेट खेली। लेकिन हार और जीत में ज्यादा फर्क नहीं होता बस यह मायने रखता है कि दबाव और अपेक्षाओं के बोझ में थोडा अधिक संयम और धैर्य रखकर खेल की रणनीति और बेहतरीन खेल तकनीकी का उपयोग कर अच्छा खेलता है वहीं जीतता है। पाकिस्तान अच्छी शुरुआत के बाद अधिक स्कोर बनाने की हड़बड़ाहट में जल्दी विकेट खोकर 30-40 रन शोर्ट्स कर लिए। हालांकि बाद में बेहतरीन गेंदबाजी से भारत के दबाव में लाने में भी कामयाब हुई लेकिन भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजो ने संयम और धैर्य रखा और मैच को गहराई में ले जाकर विकेट हाथ में रखें तथा साधारण गेंदों का इंतजार किया और अच्छे शाट्स लगाएं। जिस तरह भारत ने पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों का बाॅयकाट किया इससे पाकिस्तान के फैन्स एक जीत के लिए तरस रहे थे उनको खुशी का मौका चाहिए था जिससे भारतीय फैन्स को जवाब देना चाहते थे। लेकिन हेरीस रऊफ की अनियंत्रित गेंदों ने निराश किया। तिलक वर्मा के लिए एक रन आउट का मौका मिला था उसमें भी पाकिस्तानी विकेटकीपर ने बहुत देर कर दी ऐसे कई मौके आए जिसमें पाकिस्तान ने मैच में अपनी पकड़ ढीली कर दी थी।
एशिया कप 2025 का फाइनल क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं था। दुबई के स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे और माहौल रोमांच से भर चुका था। स्टेडियम में बैठे दर्शकों की धड़कनें हर गेंद के साथ तेज हो रही थीं। भारत के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम को जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटाया। स्पिनरों की सटीक गेदबाजी ने विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोक दिया।
IND vs PAK विवाद भारत ने नहीं ली मोहसिन नकवी से ट्रॉफी
भारतीय टीम ने पाकिस्तान से फाइनल जीतने के बाद एसीसी के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। भारत ने इस पूरे एशिया कप में पाकिस्तान का जमकर बॉयकॉट किया है।
Ind pak asia cup final match report playback highlights भारत पाकिस्तान फाइनल मैच एक नजर
पाकिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत दी साहिबजादा फरहान और फखर जमान की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। साहिबजादा फरहान 38 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। भारत के खिलाफ यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। फखर जमान 35 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान के कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। और पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। अन्तिम ओवरों में पाकिस्तान की टीम बिखर गई जिससे वो स्कोर को बड़ा करने में नाकाम रहे।
टाॅस जीत कर भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था शुरुआती ओवरों में पाकिस्तान की टीम हावी रही लेकिन अंतिम ओवरों में स्पिनर्स ने पाकिस्तान टीम पर शिकंजा कस दिया। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गये। अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए वही शुभमन गिल 12 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हो गये भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 57 और शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी। सैमसन 21 गेंद पर 24 और शिवम दुबे 22 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 53 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ रिंकू सिंह 1 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। विजयी चौका रिंकू के बल्ले से निकला। भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता। पाकिस्तान की गेंदबाजी ने 147 रनों के स्कोर को कठिन बना दिया रऊफ की दो गेंद अच्छी जगह पड़ जाती तो पाकिस्तान के लिए यह परिणाम अलग ही होता। लेकिन भारत के बल्लेबाज तिलक वर्मा की तारीफ करनी होगी जिन्होंने संयमित बल्लेबाजी करते हुए अपने विकेट को अंतिम तक बचा के रखा तथा दबाव आने पर अच्छे शाट्स लगाकर टीम इंडिया को आखिरी जीत का तिलक लगा ही दिया। पाकिस्तान भारतीय टीम और फैन्स के विरोध में मैच जीतकर जश्न मनाना चाहती थी इसलिए यह हार उन्हें निराश करने वाली और दुखदायी थी ।
Asia Cup final aaward list एशिया कप 2025 अवॉर्ड लिस्ट:
विजेता टीम: भारत (ट्रॉफी और अवॉर्ड लेने से मना किया)
उप-विजेता टीम: पाकिस्तान (मेडल और $75,000, लगभग 67 लाख रुपये)
प्लेयर ऑफ द मैच: तिलक वर्मा (लगभग 5 लाख रुपये, ट्रॉफी)
वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: कुलदीप यादव ($15,000, लगभग 13 लाख रुपये)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अभिषेक शर्मा ($15,000, लगभग 13 लाख रुपये, SUV कार, ट्रॉफी)
गेमचेंजर ऑफ द मैच: शिवम दुबे (3 लाख 10 हजार रुपये, ट्रॉफी)
सुपर सिक्सर ऑफ द मैच: तिलक वर्मा (लगभग 3 लाख रुपये)
Asia Cup closing ceremony in controversies समापन समारोह विवादों में नहीं उठाई ट्राॅफी
भारत की टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का फाइनल तो जीत लिया। आखिर पोडियम सेरेमनी में टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा चेयरमैन हैं। वो पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। भारतीय टीम ने आतंकी हमलों तथा पाकिस्तान पर सिंदूर सैन्य अभियान जैसे मुद्दों को लेकर क्रिकेट बाॅयकाट किया था लेकिन विरोध के बाद BCCI ने सरकार से पाकिस्तान से मैचों में भाग लेने के लिए अनुमति ली थी तथा एशिया कप में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच तीन मैच हुए लेकिन भारतीय टीम ने हेंडशेक करने से इंकार किया तथा पाकिस्तान टीम के साथ खेल नियमों के अनुरूप वो व्यवहार करने से इंकार किया जो अक्सर क्रिकेट में मैच से पहले और बाद में किया जाता है। इसके बाद माहौल में गरमाहट थी । आखिर टीम इंडिया जीत कर एशिया कप चैम्पियन बनी यह पाकिस्तान के लिए एक गहरी चोट थी। खैर खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हमेशा जीतती है।इसी के चलते भारतीय टीम ने मोहसिन नक़वी के हाथों ट्राफी लेने से इंकार कर दिया।
उसके बाद जो घटित हुआ यह भारत -पाक क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत नहीं है। सरेमनी कार्यक्रम में भारत के मना करने पर टीम को ट्राफी नहीं दी गई। यहां BCCI के लिए बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया। BCCI ने कहा था कि भारतीय टीम को ट्रॉफी मोहसिन नकवी से ना दिलाकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस प्रेसी़डेंट से दिलया जाए। मगर ऐसा करने बजाए ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो एशिया कप टूर्नामेंट के सबसे जिम्मेदार शख्स थे, ट्रॉफी लेकर चले गए। यहां से यह टुर्नामेंट आखिर पड़ाव में भी विवादों से भरी ख़त्म हुई। इसी बीच मोहसिन नकवी के इस रवैए पर अब BCCI कड़ी कार्रवाई में लग रही है। BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने हालांकि पहले मोहसिन नकवी को अपनी गलती को सुधारने का एक चांस दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि वो एशिया कप की ट्रॉफी को भारतीय टीम को जल्दी से जल्दी लौटा देंगे। लेकिन, अगर ऐसा नहीं होता है तो BCCI ने इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।
देवजीत साइकिया के मुताबिक BCCI इसे लेकर नवंबर में दुबई में होने वाली ICC की कॉन्फ्रेंस में विरोध जता सकता है और शिकायत कर सकता है। दोनों देशों के राजनैतिक और सामरिक विवादों को लेकर दोनों देशों के बीच की क्रिकेट में बाहरी वातावरण तथा गहमागहमी का खूब असर रहा खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन इशारों आदि हाव-भावों से ऐसा लगता है कि क्रिकेट इस माहौल से अछूता नहीं है।


No comments:
Post a Comment