IPL Highest Record Score आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दो बार दर्ज है यह कारनामाJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, April 17, 2024

IPL Highest Record Score आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दो बार दर्ज है यह कारनामा

IPL- highest-Score-history
Biggest Score in IPL history


Biggest Score In IPL history आइपीएल के विशाल स्कोर


अप्रैल 2008 में विश्व की सबसे बड़ी लीग IPL की शुरुआत हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन चल रहा है और कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। फैंस हमेशा से ही हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखना चाहते हैं। आइए जानते हैं आइपीएल इतिहास के हाई स्क्रोरिंग मैचों के बारे में तथा India premier League की वह टीमें जिन्होंने विशाल स्कोर खड़े किए।

1. सनराइजर्स हैदराबाद IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन पहले पायदान पर


आइपीएल 2024 में एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (आरसीबी) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने रनों का अंबार लगा दिया। HRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के शतक के दम पर तीन विकेट पर रेकॉर्ड 287 रन ठोक दिए । हैदराबाद ने आइपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर बनाया और अपना ही पिछला रेकॉर्ड तोड़ दिया। हैदराबाद ने इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन ठोके थे। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ट्रेविस हेड ने सिर्फ 39 गेंदों में सेंचुरी पूरी की हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धमाकेदार पारी खेली और 41 गेंदों में 102 रन ठोके । उन्होंने अपना शतक 39 गेंदों में पूरा किया, जो आइपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है। ट्रेविस हेड ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और आठ छक्के लगाए। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 108 रन की तूफानी साझेदारी की। अभिषेक ने 22 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 34 रन बनाए । क्लासेन का पचासा : हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में दो चौकों और सात छक्कों के साथ 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। ट्रेविस हेड और क्लासेन ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े । क्लासेन ने एडेन मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 66 रन की साझेदारी की। मार्करम ने दो चौकों और दो छक्कों संग नाबाद 32 रन ठोके ।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन ही बना सकी। दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली लेकिन उसपर पानी फिर गया। कार्तिक ने छठे नंबर पर उतरने के बाद 35 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों के जरिए 83 रन बनाए। विराट कोहली (20 गेंदों में 42 ) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (28 गेंदों में 62) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़कर आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई थी । विल जैक्स (7) और रजत पाटीदार (9) दहाई अंक में नहीं पहुंच सके। सौरव चौहान शून्य पर पवेलियन लौटे। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन और स्पिनर मयंक मारकंडे ने दो विकेट चटकाए।

2. सनराइजर्स हैदराबाद आइपीएल इतिहास के बड़े स्कोर 277 रन में दूसरे पायदान पर


आईपीएल के 17वें सीज़न में सनराइजर्स नें मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीसी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था इसी मैच में सर्वाधिक छक्कों का भी रिकॉर्ड बना था। इस मैच में हैदराबाद ने तुफानी शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 277 रन बना डाले। यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। इसी के साथ 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड टूट गया था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने यह अपना ही रिकॉर्ड अगले कुछ दिनों में बैंगलोर के खिलाफ मैच में तोड़ दिया था इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाए थे इस प्रकार सर्वाधिक स्कोर में SRH पहले और दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि मुम्बई इंडियंस ने भी पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की थी आधे ओवरों तक मुम्बई मैच में बना हुआ था लेकिन अंत के ओवरों में पेट कमिंस और भूवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी कर इस मैच को पलट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 246 रन ही बना सकी। तिलक वर्मा ने 64 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में 38 सिक्स लगे। 18 हैदराबाद तो 20 सिक्स मुंबई की तरफ से लगे। इस मैच में ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई थी।



3. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL इतिहास के बड़े स्कोर में तीसरे पायदान पर 263 रन


आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। इस मैच क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस मैच तक आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाली आरसीबी इकलौती टीम थी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से था। जब आरसीबी की तरफ से गेल बल्लेबाजी करने उतरे तो किसी को नहीं पता था कि आज वे रनों की बरसात करने वाले हैं. मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के लगाए. गेल की इसी पारी की बदौलत विराट कोहली की आरसीबी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पुणे की टीम महज 133 रन ही बना पाई और बैंगलौर ने ये मैच 130 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था।

IPL राजस्थान के नाम है सर्वाधिक स्कोर का सफर चेज


आईपीएल 2024 के सीजन में केकेआर के खिलाफ एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों के टारगेट का पीछा करने के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े सफल रन चेज का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले साल 2020 में राजस्थान की टीम ने ही पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 224 रनों का लक्ष्य 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच मैच जोस बटलर ने शतक जड़ा था वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन ने भी शतक जड़ा था।


आईपीएल इतिहास में बड़े स्कोर बनाने वाली 10 टीमें 10 teams making big scores in IPL history


1.287-3 (20) सनराइजर्स हैदराबाद ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ (2024)
2. 277/3 (20) सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ(2024)
3. 263/5 (20) राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे के खिलाफ (2013)
4. 262/7 (20) राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने सनराइजर्स हैदराबाद का पीछा करते हुए
5. 257/5 (20) लखनऊ सुपर जाॅयन्टस् ने पंजाब किंग्स के खिलाफ (2023)
6. 248/3 (20) राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ (2016)
7. 246/5 (20) चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (2010)
8. 245/6 (20) कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब के खिलाफ (2018)
9. 240/5 (20) चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब के खिलाफ (2008)
10. 235/1 (20) राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ (2015)
11. 235/4 (20) चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ (2023)


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad