IND vs BAN Odi series: एक मैच में बने बेमिसाल रिकॉर्ड कोहली और किशन के तुफान से भारत की विराट जीत 2-1 से बांग्लादेश का सीरीज पर कब्जाJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Saturday, December 10, 2022

IND vs BAN Odi series: एक मैच में बने बेमिसाल रिकॉर्ड कोहली और किशन के तुफान से भारत की विराट जीत 2-1 से बांग्लादेश का सीरीज पर कब्जा

Ind vs ban Odi series india won last match
IND vs BAN ODI Series indian team Photo credit Facebook


IND vs BAN भारत बनाम बांग्लादेश एकदिवसीय सीरीज


India vs Bangladesh (IND vs BAN) 3rd ODI Score, Record, Highlights Match Update: भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया। भारत ने बांग्लादेश को अंतिम मैच में रौंद डाला। इस मैच के हीरो रहे ईशान किशन और विराट कोहली जिन्होंने क्रमश दोहरे शतक और शतक से पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। भारत इस जीत के साथ ही वह सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गया। बांग्लादेश ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर पर 409 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रनों पर सिमट गई।
इशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इशान किशन (Ishan Kishan) ने 131 गेंद में 210 रन बनाए। विराट कोहली ने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 91 गेंद में 113 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा (5-0-30-3) विकेट लिए। अक्षर पटेल (5-0-22-2) और उमरान मलिक (8-0-43-2) ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज (5-0-27-1), कुलदीप यादव (10-1-53-1) और वाशिंगटन सुंदर (1-0-2-1) भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। भारत का पहले दो मैचों में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा इसलिए यह सीरीज बांग्लादेश के नाम रही।


वनडे में ईशान का रिकार्ड डबल


वनडे क्रिकेट में पहले भी डबल हंड्रेड लग चुके हैं जिसमें विरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा का नाम आता है इसी कतार में अब ईशान किशन ने भी अपना नाम करा दिया है। ईशान किशन का वनडे में। दोहरा शतक अन्य से थोड़ा अलग है क्योंकि ईशान किशन ने केवल 126 गेंद पर 200 रन बनाकर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। किशन से पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 200 रन की पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा सर्वाधिक 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वह ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, पाकिस्तान के फकर जमान, का नाम शामिल हैं।


शतकों में विराट कोहली ने रिंकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

Virat Kohli 72th hundred international cricket
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने के बाद



भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे मैच में विराट कोहली ने 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाई। उन्होंने 91 गेंद पर 113 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। कोहली का यह शतक वनडे क्रिकेट में 44वां जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 72वां शतक था और अब वह सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल चुके हैं। पोंटिंग के नाम 71 इंटरनेशनल शतक है। सबसे ज्यादा शतकों में मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक है। 

वनडे में दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची list of batsman double hundred in odi

1 comment:


Post Top Ad