विधानसभा चुनाव Election Exit Poll 2022
Election Exit Poll 2022 Update: देश में चुनावी माहौल की लम्बी सुर्खियों के बाद आखिरकार चुनाव समाप्त होने जा रहे हैं। पंजाब और उत्तरप्रदेश के चुनाव परिणाम सबसे ज्यादा चर्चित है क्योंकि यहां सीटों और देश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण है। केन्द्र की बीजेपी सरकार तथा अन्य दलों को इन राज्यों के चुनाव परिणाम बड़ी आस है। वहीं यहां की जीत और हार देश के वर्तमान और आगे के पूरे चुनावी मैदान को प्रभावित करेगी। आइए जानते हैं वर्तमान विधानसभा चुनावों की ताज स्थति तथा एग्जिट पोल की भविष्यवाणी की सटीकता आखिर परिणाम से पूर्व किसका पलड़ा भारी लग रहा है।
विधानसभा चुनाव 2022 की ताज़ा अपडेट
यूपी में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है इसप्रकार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लगभग पूरे हो गए हैं। अब इंतजार मतगणना और नतीजों का है। लेकिन इस दौरान एग्जिट पोल अपना अपना राग अलाप रहे हैं। हालांकि वोटों की गिनती तो 10 मार्च की सुबह शुरू होगी, लेकिन वोटिंग बंद होते ही न्यूज चैनल्स और सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजों से भविष्यवाणियां शुरू कर दी हैं।
पांच राज्यों में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर संपन्न हुए चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। कुछ एग्जिट पोल जो यूपी में बीजेपी की वापसी बता रहे हैं। तो पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना रहे हैं। उत्तराखंड और मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार का दावा हो रहा है । वहीं गोवा में कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हुए हैं, वहीं पंजाब 117 सीट, गोवा 40 सीट, उत्तराखंड 70 सीट पर मतदान समाप्त हुआ है। वहीं, मणिपुर की 60 सीटों पर दो फेज में चुनाव हुए।
उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब और गोवा के एग्जिट पोल संकेत
Election Exit Poll 2022 |
कितना सच होता है एग्जिट पोल का दावा?
क्या ये एग्जिट पोल भरोसे के लायक हैं? इसकी पड़ताल के लिए हमने पिछले 5 बड़े चुनावों के एग्जिट पोल का एनालिसिस किया है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इन 5 में से 4 चुनावों में एग्जिट पोल खोखले साबित हुए हैं। अब आगे का एनालिसिस शुरू करें, उससे पहले इस पोल पर अपनी राय दीजिए।
वैसे एग्जिट कितने सच होते हैं यह पिछली बार के परिणामों पर नज़र डालें तो पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल सीटों का अनुमान लगाने में फेल हुए थे वहीं दिल्ली के नतीजों मे एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत का सही अनुमान लगाएं थे हालांकि यह तो स्पष्ट था। दूसरी बात बिहार में सारे एग्जिट पोल फेल हुए थे। देखा जाए तो बिहार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल पूरी तरह गलत साबित हुए। महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सीटों का अनुमान लगाने में एग्जिट पोल मुंह के बल गिरे थे।
इस प्रकार एग्जिट पोल एक ऐसा सर्वे है जो वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकले मतदाताओं का इंटरव्यू करके किया जाता है। इसमें कई सवाल पूछे जाते हैं और ये जानने की कोशिश होती है कि वोटर ने किसे वोट दिया है। ऐसे हजारों इंटरव्यू के आंकड़े जुटाए जाते हैं और एनालिसिस करके वोट प्रतिशत और सीटों का अनुमान लगाया जाता है। कई बार ये अनुमान सटीक साबित होते हैं और कई बार गलत साबित हो जाते हैं।
Election results are mirror of democracy
ReplyDelete