विधानसभा चुनाव Assembly election Results 2022
Vidhan Sabha Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश (UP Chunav Parinam), पंजाब (Punjab Election Result), उत्तराखंड (Uttarakhand Election Result), गोवा (Goa Vidhan Sabha Chunav Result) और मणिपुर (Manipur Election Result) विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव परिणाम, कौन जीता? कौन हारा, मतदाता प्रतिशत, उमीदवार सूची,हार जीत का अंतर,कुल सीटें,बहुमत, गठबंधन, मुख्यमंत्री दावेदार, मतों बड़ी जीत, बड़ी हार,कहां किसकी सरकार? जानें विधानसभा चुनाव 2022 का पूरा गणित।
विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा के चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतगणना भी पूरी हो गई है। बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के सामने परिणाम आ गये। जनमत के इस विशाल उत्सव के नतीजों के बाद कोई खुश हुआ तो कोई निराश कही ईवीएम को उत्तरदाई ठहराया जा रहा है तो कहीं विभिन्न कयास लगकर हार का दर्द भूलाया जा रहा है। वहीं जीत चुके दल राजतिलक की तैयारी कर रहे हैं। पंजाब में में आम आदमी पार्टी (aam aadami parti) ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल किया है। वहीं उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata party)का प्रचलन एक बार फिर लहराया है। योगी (Yogi Adityanath) और मोदी (Narendra Modi) सरकार के शानदार कैम्पेन के चलते योगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी (सपा) नकी काफी उम्मीद जताई जा रही थीं लेकिन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का मुख्यमंत्री बनने का सपना इस बार पूरा नहीं हुआ। उत्तरप्रदेश में मायावती (Mayawati) के टिकट बंटवारे तथा चुनाव प्रचार से लग रहा था कि बसपा (Bahujan samaj party) उलटफेर कर सखती है लेकिन दावे ग़लत साबित हुए। दूसरी तरफ हैरान करने वाली बात यह रही कि कभी भारत की सबसे मजबूत राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस (Congress party) राहुल गांधी Rahul Gandhi के नेतृत्व में करिश्माई प्रर्दशन नहीं कर पाईं। पंजाब में हरीश चौधरी Harish Choudhary की मेहनत काम नहीं आईं कांग्रेस को पंजाब से भी हाथ धोने पड़े। वहीं पंजाब में कांग्रेस की मेहनत बेकार साबित हुई तथा वहां की जनता ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताया है। हालांकि गोवा में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर स्थिति अभी साफ नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी। आइए जानते हैं विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों का लेखा-जोखा।
विधानसभा चुनाव 2022 नतीजें एक नज़र में
उत्तरप्रदेश उत्तराखंड मणिपुर पंजाब और गोवा के चुनाव नतीजे कुल घोषित सीटें तथा प्रत्येक दल को मिली सीटें। पार्टी/दलवार जीती गई सीटें तथा पूर्ण बहुमत प्राप्त दल।
1.उत्तरप्रदेश
कुल सीटें-403
BJP-255
SP-111
ADS-12
RLD-8
NP-6
SBSP-6
CONG-2
JDL-2
BSP-1
पूर्ण बहुमत-भारतीय जनता पार्टी
2.उत्तराखंड
कुल सीटें-70
BJP-47
CONG-19
BSP-2
IND-2
पूर्ण बहुमत-भारतीय जनता पार्टी
3.पंजाब
कुल सीटें-117
AAP-92
CONG-18
JAD-3
BJP-2
BSP-1
IND-1
पूर्ण बहुमत-आम आदमी पार्टी
4.मणिपुर
कुल सीटें-60
BJP-32
NPP-7
JDU-6
CONG-5
NPF-5
IND-3
KPA-2
पूर्ण बहुमत-भारतीय जनता पार्टी
5. गोवा
कुल सीटें-40
BJP-20
CONG-11
IND-3
APP-2
BGP-2
GFP-1
RGP-1
भाजपा गठबंधन
पंजाब में आप की जीत पर पीएम मोदी खुश दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को पंजाब विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के लिए बधाई दी और पार्टी को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सिलसिलेवार ट्वीटों में पीएम मोदी ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आप को पंजाब जीतने के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री ने आप को पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा, "मैं आप को पंजाब चुनाव में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं."
Good news
ReplyDelete