IPL 2021: MI vs RCB आइपीएल का उद्घाटन रोहित और कोहली का आमना-सामना कैसे देखें लाइव प्रसारण Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, April 9, 2021

IPL 2021: MI vs RCB आइपीएल का उद्घाटन रोहित और कोहली का आमना-सामना कैसे देखें लाइव प्रसारण

IPL 2021 MI vs RCB

IPL 2021: MI vs RCB 


IPL 2021: MI vs RCB 


IPL 2021: आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज अथवा शुभारंभ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिंड़त से होगा। लगभग 50 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस में जोश उमंग और रोमांच रहेगा।
सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। लीग स्टेज में सभी टीमें 6 वेन्यू में से 4 पर अपना मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट में 56 मैच होंगे। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच खेले जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच होंगे। दोपहर को होने वाले मैच की शुरुआत 3.30 बजे होगी तो शाम में होने वाले मैच की शुरुआत 7.30 बजे होगी।
आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम अपनी चुनौती मुम्बई इंडियंस के सामने पेश करेगी।


विराट बनाम रोहित मुकाबला रहेगा रोचक


आरसीबी RCB की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हाथों में है, तो उनके उपकप्तान रोहित शर्मा के हाथों में मुंबई इंडियंस की बागडोर है जो इस टीम को रि।रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब दिलाकर लीग के सबसे कामयाब कप्तान हैं। रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और पिछले साल 2020 में टीम को चैंपियन बनाया जो उनकी सफलता की कहानी बयां करता है।


मुंबई और चेन्नई में खेला जाएगा पहला चरण


पूरी आईपीएल सीजन की बात की जाए तो 
इस साल बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन छह शहरों मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बैंगलोर में करवाने का फैसला किया है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी किसी भी टीम को घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिलेगा। 


किस चैनल पर देख सकते हैं आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण ?


आईपीएल में खेले जाने वाले सभी मैचों का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD में होगा। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। 



मुंबई इंडियंस की टीम सदस्य:


रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनमोलप्रीत सिंह गेंदबाज: राहुल चाहर, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, जसप्रित बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन इशान किशन, आदित्य तारे


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:


 विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, डैनियल सैम्स, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, शाहबाज़ अहमद, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, राजिंदर पाटीदार, राजिद पाटिल अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयेश प्रभुदेसाई, के.एस. भरत, फिन एलन


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad