Elon Musk एलन मस्क कामयाबी रचनात्मकता तथा विचित्र सोच की यह कहानी आपको कभी असफल नहीं होने देगीJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, March 8, 2021

Elon Musk एलन मस्क कामयाबी रचनात्मकता तथा विचित्र सोच की यह कहानी आपको कभी असफल नहीं होने देगी

Elon Musk success


Elon Musk success story 


आज बात करते हैं दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक ,इंजीनियर, अविष्कारक, सदी के महान वैज्ञानिक एलन मस्क (Elon Musk) की जिनका जन्म 28 जून 1971 को हुआ । एलन मस्क एक महान आविष्कारक है जो भविष्य को अपने आविष्कार के बल पर केंद्रित कर देते हैं। एलन मस्क 10 साल की उम्र में इतनी पुस्तकें पढ़ ली थी जो शायद कोई पढ़ पाए। उन्होंने 12 साल की उम्र में घर में कंप्यूटर से एक गेम बनाया जो एक ऑनलाइन कंपनी को $500 में बेच दिया। एलन मस्क ऐसे व्यक्ति हैं जो समस्या को समस्या नहीं मानते बल्कि उसके समाधान को समस्या मानते हैं। अगर इन्हें अगर कोई कहे सर यह नहीं हो सकता तो एलेन मस्क बोलते यह जरूर होगा,सोचो कैसे होगा, एलन मस्क का मानना है कि विफलता ही विकल्प है। ये ऐसे व्यक्ति हैं जो पृथ्वी के लिए जीवित रहना चाहते हैं। इन्होंने सोलर सिटी (solar city) बनाई जो स्थाई ऊर्जा पर काम करती है, इन्होंने टेल्सा मोटर्स बनाई जो स्थाई ऊर्जा की खपत पर काम करती हैं। एलन मस्क पृथ्वी के 21 वें सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाते है। ये रॉकेट वैज्ञानिक है। इन्होंने रॉकेट साइंस ली और आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने औपचारिक शिक्षा नहीं की बल्कि किताबे पढ-पढ़ कर उन्होंने रॉकेट बनाने का ज्ञान सीखा।ये कहते हैं गोल के छेद में एक वर्ग खूंटी को मजबूर करने की कोशिश मत करो बल्कि बुद्धिमान व्यक्ति वह है जो अपनी अच्छी प्रदर्शन वाली टीम की मुख्य पारी की ताकत को पहचानता है। इनका मानना है कि असाधारण कार्य के लिए एक शक्तिशाली टीम होना आवश्यक है। ये बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक रखते थे, दिन में दस से बारह घंटे किताबों में लगे रहते थे। वहीं दिन में 15 घंटे काम करके ऊंचाइयों तक पहुंचे है एलन मस्क । ये कहते हैं “मुझे वह नहीं करना जो किया जा सकता है बल्कि वह करना है जो करना चाहिए”। इनकी विश्व स्तर की कंपनियों में Zip2 , X.com , Pay pal , SpaceX , Tesla , Solar City , Hyperloop , The Boring Company , Open AI , Neural ink
 जो विश्व में चर्चित रही हैं। 1995 में इन्होंने पिता के पैसे से अपने भाई Kimbal के साथ मिलकर Zip2 शुरू किया, जिनको जल्द ही फंडिंग मिलना शुरू हो गया, धीरे-धीरे यह कंपनी बड़ी होती रही निदेशक मंडल भी बढ़ते गए, एलन मस्क को CEO बनाया गया। लेकिन अभी तक इनको कंपनी हैंडल करने का इतना अनुभव नहीं था, इस कारण निदेशक मंडल ने इनको CEO पद के लायक न मानकर इनको इस पद से हटा दिया गया।l लेकिन zip2 कंपनी को एलन मस्क ज्यादा नहीं चला पाए और zip2 को 1999 में Compaq Computer Corporation कंपनी $307 million में बेच दिया जिनमें एलन मस्क को 7% यानी $22 million हिस्सा मिला। इन्होंने इन पैसों का सूझ बूझ के साथ इन्वेस्ट करके X.com एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी शुरुआत कर दी। आगे चल कर एलन मस्क ने X.com कंपनी का Cofinity नामक कंपनी के साथ से समझौता कर लिया। बाद में इन दोनों कंपनीयो ने मिलकर एक ही नाम Pay Pal रखा जो आज दुनिया भर में फेमस हैं। एलन मस्क इस कंपनी के CEO थे ओर इनकी बहस इसी कम्पनी के CTO से हो गई, CTO ने इस कंपनी को Linux पर रखने को कहा लेकिन एलन मस्क जो की CEO थे इन्होंने इसे windos पर रखने को बोला । इसी बहस के चलते CTO नाराज हो गया ओर कंपनी के निदेशक मंडल को अपने साथ मिला लिया। एलन मस्क की उसी समय शादी हुई थी, वे हनीमून पर गए हुए थे ओर पीछे से कंपनी ने इन्हें बाहर निकाल दिया और सीईओ पद से हटा दिया गया । इस कंपनी से इन्हें $165 मिलियन मिला। ये क्रांति कारी यहीं तक नहीं रुके अब इनका अगले मिशन की निगाह मंगल ग्रह पर थी। इन्होंने कहा अब “ मंगल ग्रह पर जीवन होना चाहिए"। ये रशिया(Russia) गए वहां जाकर इन्होंने कहा कि एक ऐसे रॉकेट का प्रबन्ध किया जाए जिससे में मंगल ग्रह पर जा सकू। उन्होंने रॉकेट के $8 million मांगे, एलन मस्क ने कहा ये रकम तो बहुत ज्यादा है ,इस रकम को कम करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। एलन मस्क रसिया से वापिस आ गए और रॉकेट विज्ञान पढ़ने लग गए और इन्होंने ख़ुद रॉकेट बनाने की ठान ली। इन्होंने स्पेसएक्स कंपनी खोली ओर रॉकेट बनाने की कीमत देख इन्होंने Reusable rocket बनाने की सोची। इनका लक्ष्य रॉकेट को मंगल ग्रह पर पहुंचाना ही नहीं था बल्कि उसे वापस पृथ्वी पर लाकर उस रॉकेट का पुन: प्रयोग करना था। जब एलन मस्क ने पहली बार रॉकेट लांच किया तो इंजन में आग लग गई जहां इनको बहुत बड़ा नुकसान हुआ, दूसरा रॉकेट लॉन्च किया तो मंगल ग्रह तक नहीं पहुंचा बीच में ही क्रैश हो गया। वहीं तीसरी बार मंगल ग्रह जाते ही क्रैश हो गया इससे एलन मस्क को बहुत बड़ा नुकसान हुआ । अब इनके पास रॉकेट बनाने के लिए पैसे नहीं बचे थे,NASA ने भी पैसा देने से इंकार कर दिया । ये बहुत बड़े riskey आदमी थे एलन मस्क ऐसे हार मानने वालो में से नहीं थे ,इन्होंने सब कुछ दांव पर लगा दिया अपना घर बेच दिया ओर किराए के मकान में रहने लगे ।इन्होंने कहा “एक प्रयास ओर करूंगा"। इन्होंने कर्जा लेकर चोथा रॉकेट लांच किया जो न केवल सफल हुआ बल्कि $1.5 Billion प्रोजेक्ट भी ले लिया। अब NASA ने काम करने के लिए इनको फंड देना शुरू कर दिया। आप जानते होंगे की NASA,ISRO सरकारी पैसे से कार्य करता है लेकिन एलन मस्क ने अपने दम पर Reusable Rocket केवल किताबे पढ़ पढ़ कर तैयार किया।
ये वर्तमान tesla कंपनी के CEO हैं। पिछले साल से टेस्ला कि बिक्री में आठ गुना से अधिक वृद्धि हुई हैं, जिसके चलते एलन मस्क की संपति में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। शेयरों में भारी उछाल के साथ ही टेस्ला दुनिया की सबसे कीमती कार निर्माता कम्पनी बन गई हैं।
इसी के साथ जेफ बेज़ोस को पीछे छोड़ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad